पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर): केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने ट्रैक्टर वाहनों परेड किया । ट्रैक्टर्स मार्च का नेतृत्व संयुक्त रूप से ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव भरत मंडल , शंभू यादव , सुधीर यादव एवं नारायण यादव कर रहे थे । मार्च थाना चौक से शुरू कर बाजार के सभी प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए रायगढ़ रानी प्रभावती उच्च विद्यालय होते हुए चंदनिया अंबेडकर चौक पर आकर सभा में तब्दील हो गई । किसान मजदूर नारे लगा रहे थे , एम एसपी की कानूनी गारंटी करो , गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करो , बिजली अधिनियम 2022 रेड करो , कृषि मंडी की बहाली करो आदि लग रहे थे । मौके पर मौजूद ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कृष्णदेव शाह ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों का आलोचना करती हुई कहा 13 महीना तक देश के लाखों किसानों ने दिल्ली की शहादत पर डेरा जमा डाला था । केंद्र सरकार की बुराई हुई फासिस्ट सरकार को लगाम लगाने में किसान आंदोलन ने माहिती भूमिका निभाई थी । 732 किसानों एवं उनके नेताओं की शहादत के पक्ष में वही हवा के सशक्त झोंकों से सरकार पीछे हटने को दिवस हुई , इतिहास में पहली बार संसद से कानून पारित कर तीन कृषि कानून को वापस लेने पर विवश होना पड़ा था । श्री शाह ने कहा केंद्र सरकार आंदोलनकारी नेताओं से एक लिखित समझौता किया था की एम एसपी की कानूनी गारंटी, विद्युत संशोधन बिल की वापसी , शहीद हुए किसानों के परिजनों को समुचित मुआवजा , फर्जी मुकदमे को निरस्त करने समेत अन्याय पूर्ण मांगों को पूरा किया जाएगा । परंतु आज तक नहीं किया गया , वादा खिलाफी और जुमले बाजी तो सरकार की फितरत रही है । उन्होंने कहा 16 फरवरी को भारत ग्रामीण बंद में भी हम लोग मजबूती से पूरे देश में उतरेंगे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...