प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ओढ़नी डैम के निकट अवस्थित हनुमान मंदिर परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ओढ़नी डैम के निकट अवस्थित हनुमान मंदिर परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

बांका : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी दिन रविवार को भाजपा आईटी सेल के क्षेत्रीय प्रभारी सह बिहार प्रदेश भाजपा युवा नेता रणजीत यादव के नेतृत्व में बांका प्रखंड अंतर्गत ओढ़नी डैम के समीप अवस्थित तारापुर हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा नेता रंजीत यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने समस्त देशवासियों से आग्रह किया है कि 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक देश के हर मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं। इसी के तहत बांका जिले में भी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है, यह स्वच्छता अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित सभी छोटे-बड़े मंदिरों व तीर्थ स्थलों पर लगातार 22 जनवरी तक चलेगा। बांका को स्वच्छ शहर एवं जिला बनाना है, यह सभी बांका जिला वासियों की जिम्मेदारी है। प्रभु श्रीराम सभी के हैं, भगवान राम जब आ रहे हैं तो हमारा एक भी मंदिर और एक भी तीर्थ क्षेत्र गंदा नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बांका जिले के सभी युवाओं एवं ग्रामीणों से आग्रह किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित सभी मंदिरों एवं पूजा स्थलों की साफ-सफाई करके 22 जनवरी को धूमधाम से पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ रात्रि में दीप जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाएं। वहीं इस स्वच्छता अभियान के क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सुभाष यादव, भवेश कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, रंजन कुमार, सेतु यादव, सुमित कुमार, बजरंगी यादव, राजेश कुमार, पिंटू कुमार, दीपक कुमार, चिंटू कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments