बाइक के चपेट में आने से दादी-पोता जख्मी, बेहतर इलाज के लिए किए गए रेफर

बाइक के चपेट में आने से दादी-पोता जख्मी, बेहतर इलाज के लिए किए गए रेफर

रजौन, बांका : हरना प्रशाखा नहर सड़क मार्ग पर सिंगरपुर मोड़ के समीप बाइक के चपेट में आने से सिंगरपुर गांव के एक दादी-पोते की गम्भीर रूप से जख्मी होने की खबर है। जख्मी की पहचान बीबी जैनब (61 वर्ष) एवं मोहम्मद आशीष (20 वर्ष) के रूप में हुई है। सड़क दुर्घटना की सूचना पर रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस के माध्यम से दोनों जख्मी दादी-पोते को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमीनुद्दीन ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि मोहम्मद आशीष के जांघ के पास फैक्चर हो गया है, जबकि बीबी जैनब को मुंह एवं शरीर पर गंभीर जख्म एवं चोटे आई हैं। परिजनों ने बताया दोनों दादी-पोता अपने खेत से वापस घर पैदल लौट रहे थे, इसी बीच तेज रफ्तार में जा रही बाइक के चपेट में आने से दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। इधर घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments