एफ • पी • ओ द्वारा महिलाओं को क्या जा रहा प्रशिक्षित

एफ • पी • ओ द्वारा महिलाओं को क्या जा रहा प्रशिक्षित

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) ‌ प्रखंड क्षेत्र के सहौडा गढ़ी मोहनपुर ग्राम में लगभग 3 सालों से एफ • पी • ओ द्वारा कार्य किया जा रहा है | इस एफ • पी • ओ का नाम बोधिसत्य फेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड है |जिसका मुख्य निदेशक श्रीमती अर्चना देवी है | बोधिसत्य कंपनी के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं | सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद एवं बीज किसानों को उपलब्ध कराना | साथ ही साथ कई सालों से मशरूम प्रशिक्षित करना एवं उत्पादन करना , मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिलाना एवं पालन करना 5 दिवसीय पापड़ का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है जो की खादी ग्राम उद्योग पटना के के सौजन्य से कई गांव की महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया एवं आत्मनिर्भर बन रही है आगे निर्देशक अर्चना देवी द्वारा बताया गया कि कई तरह के प्रशिक्षित कर महिलाओं को आत्मनिर्भर करना हमारा मुख्य लक्ष्य है |प्रशिक्षण में शामिल उषा देवी , कनिष्ठ देवी, सुधा देवी , सोनी देवी , मीना देवी , नीलम देवी , रंभा देवी , अनीता देवी आदि महिलाएं शामिल थी


Post a Comment

0 Comments