श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर रजौन थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर रजौन थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

बांका : श्रीरामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त जिले के विभिन्न प्रखंडों में धार्मिक कार्यक्रम के तहत भव्य शोभा यात्रा, अखंड हरिनाम संकीर्तन, शिव चर्चा, कीर्तन भजन आदि धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए मंदिरों को काफी व्यापक पैमाने पर रंग-रोगन के साथ-साथ तरह-तरह की रंग-बिरंगी आकर्षक सजावटी झालरों एवं तोरणद्वार से सजाए-संवारे जाने के साथ-साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी सोमवार को धार्मिक आपसी भाईचारे के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो जाए इसके लिए रविवार 21 जनवरी की संध्या रजौन थाना परिसर में रजौन सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के क्रम में उपस्थित धर्म प्रिय सज्जनों, बाजार वासियों, मंदिर के पुजारियों आदि को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त आयोजित धार्मिक कार्यक्रम को शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की है। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के तहत किसी भी तरह का शोभा यात्रा या जुलूस आदि नहीं निकालने की जानकारी दी गई है। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि यह आदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। विशेष तौर पर जुलूस नहीं निकालने का आदेश है। इस मौके पर अवर निरीक्षक शिव शंकर यादव, अरविंद कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, अवधेश साह सहित विभिन्न पंचायतों से आए धर्म प्रिय लोग आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments