डीएम ने रजौन के आधे दर्जन उच्च माध्यमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

डीएम ने रजौन के आधे दर्जन उच्च माध्यमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बांका : डीएम अंशुल कुमार द्वारा मंगलवार 23 जनवरी को रजौन प्रखंड के करीब आधे दर्जन उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किए जाने की खबर है। डीएम अंशुल कुमार ने मंगलवार को सर्वप्रथम उच्च माध्यमिक विद्यालय नवादा बाजार के निरीक्षण के क्रम में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के अधूरे निर्मित भवन का जीर्णोद्धार कार्य कराने के साथ ही अधूरे निर्मित भवन के पास के कमरे में रखे सामग्रियों को हटाकर बच्चों के बैठने की व्यवस्था करने निर्देश दिया है। इसके बाद उन्होंने विद्यालय परिसर में निर्माणधीन पुस्तकालय, शौचालय एवं कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया तथा इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है। वहीं पहले से निर्मित कमरों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के लिए ट्यूबलाइट, एलईडी बल्ब लगाने का निर्देश दिया गया है। वहीं इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, धौनी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने लैब रूम एवं शौचालय की साफ-सफाई करने तथा बेंच एवं डेस्क की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है। वहीं एलएमसीके इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय खैरा के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पुराने जीर्णशीर्ण भवन को पांच दिनों के अंदर तोड़ने का निर्देश देने के साथ-साथ बाउंड्री वॉल की मरम्मति करते हुए रंग-रोगन करने का सख्त निर्देश दिया है। वहीं इसके अलावा डीएम अंशुल कुमार ने राजकीय बुनियादी विद्यालय चिलकावर एवं इंटर स्तरीय राजकीय उच्च विद्यालय जेठौर का भी निरीक्षण किया है। वहीं डीएम ने निरीक्षण के दौरान राजकीय बुनियादी विद्यालय चिलकावर के रंग-रोगन करने का भी निर्देश दिया है। इधर मिली जानकारी के अनुसार डीएम ने रजौन प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महगामा के निरीक्षण के क्रम में रंग-रोगन सहित विद्यालय विकास आदि से सम्बंधित कई अनियमितता पाई है, जिसको लेकर विद्यालय के सभी शिक्षकों की वेतन बंद करने की भी बात सामने आ रही है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments