थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में तीन को नोटिस एवं एक पुराने मामले का किया गया निष्पादन

थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में तीन को नोटिस एवं एक पुराने मामले का किया गया निष्पादन

रजौन, बांका : रजौन थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में शनिवार 20 जनवरी को आयोजित जनता दरबार के क्रम में पूर्व के मामले में तीन लोगों को नोटिस एवं एक पुराने मामले को निष्पादित किया गया। इस दौरान रजौन अंचल राजस्व पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा प्राधिकृत अवर निरीक्षक राजनीन रफी, थाना मैनेजर उदय कुमार सिंह एवं अंचल डाटा इंट्री ऑपरेटर सोनू कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित जनता दरबार में खैरा गांव के मुकेश कुमार सिंह एवं भवानीपुर के कमलेश्वरी पासवान का दखल कब्जा से संबंधित दो आवेदन प्राप्त हुए, आयोजित जनता दरबार में पहले के मामले में तीन व्यक्तियों को नोटिस भेजा गया है, जबकि महादा गांव के सुरेश साह बनाम उचित साह के मामले को निष्पादित कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments