फ्रेंडली क्रिकेट मैच में प्रसाशन एकादश की हार फोटो

फ्रेंडली क्रिकेट मैच में प्रसाशन एकादश की हार फोटो

बांका:चांदन ब

प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार को खेले गये एक दिवसीय क्रिकेट मैच में नागरिक एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश की टीम को छह विकेट से हरा दिया।प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार के नेतृत्व में नागरिक एकादश की टीम ने टांस जीता और प्रशासन एकादश की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट के खो कर  137 रन बनाये। जिसमें थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने अपनी टीम के लिए 52, वन विभाग के प्रिंस ने 32 व विकास ने 16 तथा एसआई रविंद्र कुमार ने चार गेंद पर 10 रन बनाया।जबाबी पारी खेलती हुई नागरिक एकादश टीम की ओर से बबलू द्वारा बनाए गये 53 रन की बदौलत तीन ओवर शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। अपनी टीम के प्रमुख रवीश कुमार ने 36 व रवि ने 18 रन का योगदान दिया।गेंदबाजी मे अपना जोहर दिखाते हुए बीडीओ राकेश कुमार ने तीन व हिमांशु शेखर ने एक विकेट झटके। मैन ऑफ़ दि मैच का पुरस्कार नागरिक एकादश टीम के बबलू शर्मा को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार और बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार बीडीओ राकेश कुमार को दिया गया। विजेता और उप विजेता टीम को सीएसए के वरिष्ठ सदस्य नंदकिशोर वर्णवाल, वनपाल पांडव कुमार, पूर्व पंसस बैजनाथ यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती और जिला खेल संघ के सदस्य ओमप्रकाश वर्णवाल द्वारा संयुक्त रूप शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका विक्रम कुमार दुबे और जयकान्त राय ने निभाई , जबकि कमेंट्री हेमंत कुमार दुबे, अशोक यादव व वसीम शेख ने किया, स्कोरिंग यासीन अंसारी ने के जिम्मे रहा। इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। जिनके द्वारा खिलाड़ियों का ताली बजा कर हौसला बढ़ाया गया।

Post a Comment

0 Comments