श्रीराम मंदिर और राष्ट्रवाद का संदेश लेकर घर-घर दस्तक दे रहे संघ व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता

श्रीराम मंदिर और राष्ट्रवाद का संदेश लेकर घर-घर दस्तक दे रहे संघ व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता



रजौन, बांका : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त अयोध्या धाम से आई अभिमंत्रित अक्षत वितरण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अब तक का सबसे बड़ा संपर्क अभियान विगत 1 जनवरी दिन सोमवार से शुरू हो गया है। देशभर के प्रत्येक गाँव, शहरों और मोहल्लों में संघ और विहिप के कार्यकर्ता घर-घर जा कर लोगों को अक्षत व निमंत्रण दे रहे हैं और 22 जनवरी के बाद अयोध्या धाम जाने का आह्वान कर रहे हैं। श्रीराम मंदिर और राष्ट्रवाद का संदेश लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के साथ-साथ सनातन धर्मावलंबियों ने घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को रजौन व धोरैया प्रखंड के विभिन्न गांवों में गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकालते हुए लोगों के बीच अक्षत वितरण करने के साथ-साथ सभी को अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया गया। इस दौरान शहर से लेकर गांव तक का माहौल काफी भक्तिमय होने के साथ-साथ जय श्री राम के जयकारे से वातावरण राममय होता दिख रहा है। रविवार को रजौन प्रखंड के बामदेव, गौतार, चकपरासी, लकड़ा, झिटका, धर्मायचक, सोहली तिलकपुर के साथ-साथ महादा व आसमानीचक आदि गांवों में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अक्षत वितरण के निमित्त निकाले गए शोभायात्रा के दौरान रामभक्तों की टोली जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए नाचते-झूमते चल रहे थे, वहीं टोली के सदस्य हर घर के द्वार पर पहुंचकर लोगों को पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र तथा निमंत्रण पत्रक वितरण करते दिख रहे थे। इस दौरान स्वयंसेवक लोगों को 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से सम्बंधित विभिन्न तरह की जानकारी भी दे रहे थे और अयोध्या धाम जाने का आह्वान कर रहे थे। बामदेव मंडल में शोभायात्रा के दौरान जहां संघ के स्वयंसेवक राजकुमार स्वाभिमानी, संतोष चौरसिया, सुमन कुमार, संपूर्णानंद, विनोद पोद्दार, बंटी शर्मा, रमन कुमार, अमन कुमार सहित अन्य स्वयंसेवक शामिल थे, वहीं महादा व आसमानीचक में रजौन पंचायत के पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह सहित संघ के अन्य स्वयंसेवक शामिल थे। वहीं दूसरी ओर धोरैया प्रखंड के लौंगाय पंचायतों के विभिन्न गांवों में संघ के स्वयंसेवकों के साथ-साथ सनातन धर्मावलंबियों ने भव्य शोभायात्रा निकाल कर लोगों को अक्षत निमंत्रण दिया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख टिंकू रंजन ने कहा कि 22 जनवरी को श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा होना है, करीब 500 वर्षों के बाद पुनः भगवान श्रीराम अपने जन्मभूमि मंदिर में विराजेंगे, हम सभी को उस दिन हर घर घर में दीपावली मनाना है, हर मंदिर को श्रीराम मंदिर और मोहल्ले को अयोध्या बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि जिन्हें राम मंदिर का दर्शन करना है, वो सभी लोग निःशुल्क पंजीयन करवा लें और 25 जनवरी से 25 मार्च तक वे निःशुल्क जा सकते हैं। प्रत्येक जिले से ट्रेन उपलब्ध रहेगा। इस शोभायात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के साथ-साथ पंचयात के संयोजक जेपी भारती, सह संयोजक मिथुन कुमार, खंड कार्यवाह रुपेश पंडित, विशाल रंजन, प्रभात कुमार, शालिग्राम चौहान, मनोज चौहान, राकेश रंजन, पांडव, मनोज आदि रामभक्त शामिल थे।
तीपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments