हजारीबाग न्यायालय का नोटिश चिपकाया

हजारीबाग न्यायालय का नोटिश चिपकाया

बांका:  झारखंड के हजारीबाग जिला के बरही थाना पुलिस ने चांदन थाना पुलिस के सहयोग से गौरीपुर पंचायत के गोविंदपुर गांव पहुंचकर रविंद्र यादव के घर पर धारा 41ए के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस चिपकाया। बताया जाता है कि रविंद्र यादव ने बरही से प्रतिदिन के किराये पर एक पोकलेन लाया था। और काम करने के बाद किराया देने की बात तो छोड़िए पोकलेन को भी गायब कर दिया था।इस मामले मे पोकलेन के मालिक ने बरही थाना में धारा 406,420 के तहत मामला  दर्ज कराया था। कई बार नोटिस भेजने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर उसके खिलाफ न्यायालय से नोटिस निर्गत किया गया था। बरही थाना के पुअनि रवि कुमार ने चांदन थाना के पुअनि धर्मेन्द्र कुमार के साथ नाम पता का सत्यापन करते हुए रविंद्र यादव के खिलाफ धारा 41ए के तहत कार्रवाई करते हुए  उसके पैतृक आवास पर नोटिस चिपकाया। औऱ उसके स्वजनों को नोटिश के बारे में जानकारी देकर उसे न्यायालय में उपस्थित कराने को कहा।


Post a Comment

0 Comments