पुलिस पर आरोप लगाकर किया सड़क जाम

पुलिस पर आरोप लगाकर किया सड़क जाम

बांका: चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के कसई गांव में मजदूरी का पैसा मांगने पर हुआ विवाद आज सड़क तक पहुंच गया। पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस के खिलाफ आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए चांदन- देवघर मुख्य सड़क मार्ग को आधा घंटा के लिए जाम कर दिया। सड़क जाम कर देने से आधा घंटा तक बियाही मोड़ पर ख़ासकर अपने अपने विद्यालय जाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुअनि रविंद्र कुमार ने जल्द ही जाम को हटाकर आवागमन चालू कर दिया। बताया जाता है कि अशोका देवी व कामदेव यादव  के बीच सोमवार को हुए मामूली विवाद के मामले में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों पर धारा 107 की कार्रवाई कर चुकी थी।बाबजूद एक पक्ष के लोग घटना का मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की बात कर रहे थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन के अनुसार दोनों पक्षों के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ धारा 107 की निरोधात्मक कार्रवाई कर दी गयी है।बाबजूद एक पक्ष के लोग कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर आकर कुछ देर तक के लिए शोर मचा रहे थे। उसे समझाबुझा कर हटा दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments