बिहार के पहले निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज में चल रहे कार्यों का डीएम ने लिया जायजा,समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बिहार के पहले निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज में चल रहे कार्यों का डीएम ने लिया जायजा,समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रजौन, बांका : प्रखंड के नवादा-खरौनी पंचायत अंतर्गत बाबरचक गांव में बन रहे बिहार के पहले निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से बांका डीएम अंशुल कुमार मंगलवार की दोपहर अपने तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बाबरचक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम अंशुल कुमार ने विद्यालय, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, भूमिहीन परिवारों के लिए चिह्नित भूमि, पेयजल, सड़क आदि के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने मनरेगा, पीएचईडी विभाग, आरडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग को अपने-अपने कार्यों को शीघ्र शुरू करने का सख्त दिशा निर्देश दिया है। वहीं 162 भूमिहीन परिवारों के लिए यथाशीघ्र आवास का निर्माण प्रारंभ करने के साथ-साथ स्मार्ट विलेज में स्थित हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण करने, जलमीनार से सभी घरों तक पाइपलाइन बिछाने, अस्थाई डीलक्स शौचालय, स्मार्ट विलेज नक्शा का बोर्ड लगाने, प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ प्रतिदिन अधिकारियों द्वारा कार्यों का निरीक्षण करने आदि की बात कही गई है। इस दौरान डीएम अंशुल कुमार के साथ-साथ डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के वरीय उपसमाहर्ता अंकित कुमार, पीएचईडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रंजीत कुमार, आरडब्ल्यूडी राजाराम पासवान, रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, अंचल राजस्व पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा, बीपीआरओ दीपशिखा, पीओ अमित कुमार, एमओ मंजीत महेश्वरी, सीडीपीओ फिरदौस शेख, बीईओ कुमार पंकज, नवादा-खरौनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह सहित कई अन्य अधिकारी, आवास सहायक एवं अंचल अमीन आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट:,केआर राव

Post a Comment

0 Comments