बांका:चांदन प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलजोरी सहित तीन अन्य विद्यालय में जिला प्रशासन बांका की ओर से शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलजोरी में मुख्य अतिथि डीटीओ प्रेमकांत सूर्य सीओ प्रशांत शांडिल्य, थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, प्राचार्य सुधीर कुमार साह,उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआर में जिला उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर प्राचार्य बालगोविन्द दास,एस एसबीएमएमजी उच्च विद्यालय सुईया में डीटीओ प्रेमकांत सूर्य व बीडीओ राकेश कुमार, प्राचार्य प्रवीण कुमार तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांक में जिला सहकारिता पदाधिकारी व राजस्व अधिकारी आरती भूषण, प्राचार्य संजय कुमार सिंह द्वारा विधिवत उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।कार्यक्रम में मुख़ रूप से छात्राओं और उनके अभिभावकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री साइकिल योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, बालिका प्रोत्साहन योजना, पोशाक योजना, छात्रवृति योजना, प्री मैट्रिक -प्रो मैट्रिक छात्रवृति योजना, मिशन दक्ष, विशेष कक्षा, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण, सिविल सेवा प्रोत्साहन, इंजीनियरिंग पोलिटेक्निक,आई आई टी, मेडिकल कालेज में नामांकन, उद्यमी, स्टार्ट अप व अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पदाधिकारियों ने बच्चों और उनके अभिभावकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही शिक्षा के अलावे अन्य योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य के संबंध में सीओ ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुंचाना और इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इस मौके पर सभी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं और कई गणमान्य लोग मौजूद थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...