10 लीटर महुआ शराब जब्त

10 लीटर महुआ शराब जब्त

बांका: चांदन थाना के आनंदपुर ओपी प्रभारी विपिन कुमार द्वारा लगातार शराब कारोबारी के खिलाफ चलाये जा रहे छापामारी अभियान से शराब कारोबारी परेशान है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम गस्ती के दौरान पूर्वी कटसकरा पंचायत के गेहली गांव में सविया देवी के घर से थोड़ी दूरी पर दो गैलन से 10 लीटर महुआ  शराब जब्त करने के साथ 50 किलो फुला हुआ महुआ को भी नष्ट किया गया। ओपी प्रभारी का कहना है कि यह किसका था। उसके बारे में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। क्योंकि पुलिस को देखते ही अगल बगल के लोग भाग गये थे।



Post a Comment

0 Comments