बांका: चांदन- देवघर पक्की सड़क के गोड़ियारी मोड़ के समीप थाना की गस्ती टीम ने एक ई रिक्शा से 101 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर सह चालक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गोड़ियारी मोड़ के समीप पुअनि रविंद्र कुमार ने एक ई रिक्शा को जांच के लिए रोका। पहले तो चालक बहाना बना कर भागना चाह रहा था। लेकिन पुलिस सख्ती के बाद जांच के दौरान ई रिक्शा के सीट के नीचे छुपाकर ले जायी जा रही 101 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी। जब्त शराब की कुल मात्रा 37.875 लीटर बताई जा रही है।जब्त शराब में स्ट्रिलिंग रिवर्स कम्पनी की 45 बोतल, रायल स्टेग की 33 बोतल व ऑफिसर च्वाइस की 23 बोतल सभी 375 एमएल की विदेशी शराब शामिल हैं।गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी मुकेश कुमार चौधरी के रुप में हुई है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना का मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...