बांका: ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से बेरोजगार ग्रामीण युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जीविका की ओर से चांदन प्रखंड मुख्यालय परिसर मे 21फरवरी को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग वाले आठवीँ पास, नन मैट्रिक, मैट्रिक पास एवं उच्चर डिग्री धारी बेरोजगार अभ्यर्थीयों को सीधे निजी कम्पनी में काम उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावे स्वरोजगार से जुड़ने वाले युवक एवं युवतियों को जिला के बाराहाट में मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। अन्य मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण बांका और जमुई में देकर विभिन्न कम्पनियों में नौकरी उयलब्ध कराया जाएगा। रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों को शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज का फोटो और सादे कागज पर अपना पूरा बायोडाटा लिखकर आना होगा, साथ ही कौशल पंजी में निबंधन होना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी कौशल पंजी ऐप पर जाकर अपना निबंधन स्वयं कर सकते हैं। विशेष जानकारी के अभ्यर्थी प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन ईकाई जीविका के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...