चांदन में दोनों केंद्रों से 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित

चांदन में दोनों केंद्रों से 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के दो विद्यालय में जिसमे प्रोजेक्ट इंटर स्तरीय कन्या उच्च विद्यालय आदर्श परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में 704 औऱ एमएमकेजी उच्च विद्यालय में 902 छात्र शामिल हुए। प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये जाने से इस केंद्र को काफी सुंदर ढंग से सजाया गया था। पूरे केंद्र में गुलाब के साथ अन्य फूलों के गमले के साथ दरवाजे से परीक्षा कक्ष तक कालीन लगाया गया था। इस केंद्र में पहली पारी में सबसे पहले प्रवेश करने वाली छात्रा को प्राचार्या सुमन सिंह ने गुलाब देकर उसका उत्साह बढ़ाया जबकि अन्य शिक्षक,शिक्षिका ने ताली बजा कर सबका हौसला बढ़ाया। पहली पाली में सिर्फ एक छात्रा जबकि दूसरी पाली में पांच छात्रा अनुपस्थित रही। वही एमएमकेजी उच्च विद्यालय में दोनों पाली में 902 में पहली पाली में सात औऱ दूसरी पाली में 12 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे।  इस विद्यालय की पूरी व्यवस्था प्राचार्य नागेश्वर दास की देखरेख में तैयार किया गया। वही बीडीओ राकेश कुमार सहित सभी स्थानीय पदाधिकारी एंव थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार द्वारा परीक्षा में शांति बनाये रखने के लिए पूरे दलबल के साथ निगरानी में लगे रहे।  पहले दिन की परीक्षा हिंदी के साथ उर्दू के छात्र औऱ छात्रा सामिल हुई।



Post a Comment

0 Comments