संत रविदास की मनाई गई 647वीं जयंती पंकज सिंह की रिपोर्ट

संत रविदास की मनाई गई 647वीं जयंती पंकज सिंह की रिपोर्ट


संग्रामपुर (मुंगेर) शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर में संतशिरोमणि गुरु रविदास की जयंती धूमधाम से बनाई गई। जहां लोगों ने सर्वप्रथम संत रविदास के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर समाज के उत्थान में उनके विचारों को लोगों के समक्ष रखा और उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया। मौके पर उपस्थित लोजपा आर के प्रदेश सचिव सह नवगछिया प्रभारी रविन्द्र पासवान ने कहा कि संत रविदास की जयंती प्रत्येक वर्ष माघ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। संत रविदास ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वे बेहद ही परोपकारी थे। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थीं। इनकी प्रतिभा से सिकंदर लोदी भी प्रभावित हुआ था। भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष सुकेश दास ने कहा कि संत रविदास समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और भक्ति भावना से पूरे समाज को एकता के सूत्र में बाधने के लिए सदा कार्य किया। कार्यक्रम के पश्चात लोगों ने झांकी निकाली जहां भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
झांकी रायकड क्रीड़ा मैदान निकली और अंबेडकर चौक चंदनिया में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुकेश कुमार दास, पूर्व सरपंच नरेश दास, पल्लव  पासवान, ओंकार दास, मनोहर दास, सीताराम पासवान आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments