पुलिस को चकमा देकर भाग रहा स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 718 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।

पुलिस को चकमा देकर भाग रहा स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 718 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।

बांका:पुलिस के ख़ौफ़ से शराब तस्कर इन दिनों खासे परेशान है।मंगलवार देर रात चांदन  पुलिस को चकमा देकर कांवरिया पथ के रास्ते भागने के दौरान जुगड़ी गांव के तीखे मोड़ कर शराब से भरी स्कार्पियो पक्की सड़क से नीचे उलट गयी। घटना के बाद पीछा करती पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। और वाहन में फंसे शराब तस्कर सह चालक विनोद कुमार ग्राम छोटा सुमसुम टोला डबरा करमाटांड़ थाना जामताड़ा निवासी को वाहन से निकाल कर गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में वाहन की जांच करने  इम्पेरियर ब्लू 450 एंव मेकडवल 268 बोतल कुल 718 बोतल में 269,25 लीटर शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि जब हमलोग कांवरिया पथ पर गस्ती कर रहे थे। उसी वक्त देवघर की तरफ से एक सफेद स्कार्पियो आ रही थी पुलिस टीम को संदेह होने पर उसे रोकने का इशारा किया तो वह वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला,जिसके बाद पुलिस उसका पीछा करने लगी।तभी पता चला कि जुगड़ी गांव में एक स्कार्पियो उलट गयी है। पुलिस सूचना पर पीछा करते हुए घटना स्थल पर पहुंची। 


गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है कि शराब को कहां ले जा रहा है। औऱ उसका मुख्य सरगना औऱ अन्य साथी कौन कौन है। पूछताछ कर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments