902 छात्र देगे परीक्षा तैयारी पूरी

902 छात्र देगे परीक्षा तैयारी पूरी

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित केएमएमकेजी उच्च विद्यालय में करीब 902 छात्र दोनों पालियों में जिसमें पहली पाली में 456 औऱ दूसरी पाली में 446 लड़के बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। इस विद्यालय में परीक्षा को पूरी तरह सरकार निर्देश के आलोक में कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे इस विद्यालय की गरिमा को कोई ठेस नही पहुंचे। इस विद्यालय के प्राचार्य नागेश्वर दास ने बताया कि 902 बच्चे को परीक्षा दिलाने के लिए सारी तैयारी पूरी कर लिया गया है। सरकारी निर्देश औऱ जिलाधिकारी के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र के अंदर आधे घंटे पूर्व ही परीक्षार्थी को प्रवेश मिल सकेगा। उसके बाद आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा से बंचित रह जाएंगे। कोई भी परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र कलम के अलावे किसी प्रकार का मोबाइल, लेपटाप, ब्लूटूथ,इत्यादि लेकर प्रवेश नही पा सकेंगे। इस विद्यालय में परीक्षा देने आये जबलपुर उच्च विद्यालय के कुछ छात्रों ने बताया कि बोर्ड द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र पर प्रखंड का नाम नही होने से उन्हें थोड़ी परेशानी हुई। उनके प्रवेश पत्र पर सिर्फ एमएमकेजी उच्च विद्यालय ही दर्ज था। सरस्वती पूजा करने के बाद बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपना परीक्षा केंद्र देखने देर शाम तक आते रहे।


Post a Comment

0 Comments