बेलहर की टीम ने धन कुंडा को हराकर , कप पर किया कब्जा

बेलहर की टीम ने धन कुंडा को हराकर , कप पर किया कब्जा

पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर ( मुंगेर ) मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत दीदारगंज पंचायत में चल रहे बीती कुछ दिनों से क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है । जिसका फाइनल मुकाबला धन कुंडा एवं बेलहर के बीच खेला गया । जिसमें बेलहर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट होकर 204 रनों का लक्ष्य खड़ा किया , वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए धनकड़ की टीम  ने 18. 3 ओवर मैं मात्र 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गया ।  बेलहर टीम की ओर से निरंजन जहां 22 गेंद चार चौक एवं पांच छक्का की मदद से 46 रन बनाए , वही चार ओवर में 20 रन देखकर तीन विकेट लिए एवं उने मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया है , वहीं बेलहर के विश्वजीत को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया । दीपू डेंजर ने 35 रन बनाया एवं तीन विकेट लिए , रवि राणा ने 21 रन बनाया एवं एक विकेट अपने नाम किया । धनकुडा टीम के कप्तान विराट सिंह राजपूत टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहने के कारण टीम को हर का सामना करना पड़ा । विजेता एवं उपविजेता टीम को मुखिया प्रतिनिधि सोनू कुमार के द्वारा कब प्रदान किया गया , विजेता टीम को₹15000 की नगद राशि एवं उपविजेता टीम को₹10000 नगद दिए गए । गौरव गोयल खेल का कॉमेंटेटर थे , अंपायर की भूमिका में रवि कुमार एवं रजनीश कुमार थे । स्कोरर की भूमिका कुंदन कुमार निभा रहे थे , इस मौके पर खेल प्रेमियों की अच्छी खासी संख्या देखी ग

Post a Comment

0 Comments