नवपदस्थापित सीओ ने किया अपना पदभार ग्रहण

नवपदस्थापित सीओ ने किया अपना पदभार ग्रहण

रजौन, बांका: रजौन अंचलाधिकारी के रूप में कुमारी सुषमा ने सोमवार 12 फरवरी को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। रजौन अंचलाधिकारी के कार्यालय में लगे नेमप्लेट के अनुसार कुमारी सुषमा ने रजौन के 41वें अंचलाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है। बता दें कि कुमारी सुषमा ने निवर्तमान सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन के पदोन्नति के बाद पटना सचिवालय तबादले हो जाने पर उनके स्थान पर रजौन के 41वें अंचलाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है। इसके पूर्व कुमारी सुषमा छपरा में थी। पदभार ग्रहण करने के साथ नवपदस्थापित सीओ कुमारी सुषमा ने अपने अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों व राजस्व कर्मियों आदि के साथ रूबरू होते हुए परिचयात्मक बैठक की है। इस मौके पर अंचल प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद दास, दुर्गेश्वर मिश्रा, अंचल प्रधान सहायक शिवनारायण किस्कु, अरविंद कुमार, अंचल नाजीर ऋषिकेश सिन्हा, आरटीपीएस प्रधान सहायक विकास कुमार, अंचल राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार झा, लाला कुमार, दीपक कुमार, पंडित शशिकांत प्रजापति, सुशील कुमार, बबीता कुमारी, गुड्डू राम, अंचल अमीन सुरेंद्र राउत, विकास गुप्ता, मोहम्मद महमूद आलम, सुषमा स्वराज, रेणु कुमारी सहित अंचल के सभी कर्मी आदि उपस्थित थे। नवपदस्थापित सीओ कुमारी सुषमा ने अंचल के कार्य के हित में सभी कर्मियों को निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन करने को कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवपदस्थापित सीओ मूलतः भागलपुर जिले की रहने वाली है, उनका ससुराल भागलपुर डंडा बाजार तथा मायके कोइली-खुटाहा बताया जाता है। वे स्वभाव एवं विचार से काफी नेकदिल, मिलनसार, शांत, कर्तव्य परायण एवं जवाबदेह महिला जान प्रतीत हो रही है।

Post a Comment

0 Comments