बांका:चांदन प्रखंड भर में बुधवार को सुबह से लगातार झमाझम बारिश के बीच माता सरस्वती पूजा धूमधाम से सम्पन्न हो रही है। सभी जगह भक्ति पर बारिश कमजोर पड़ गयी।थोड़ी परेशानी ऐसे पंडाल को हुई जहां का पंडाल खुले मैदान में बनाया गया था।प्रखंड के सभी पंचायत के लगभग सभी वार्ड,सरकारी औऱ गैरसरकारी विद्यालय में सरस्वती की मूर्ति लगाकर पूजा किया गया।इसमे शांतिपुर,पांडेडीह, पांडेय टोला,उच्च विद्यालय मैदान,गौरीपुर, गांधी चोक,सहित सभी गांव में पूजा धूमधाम से मनाया गया।गुरुवार को कुछ जगहों पर मूर्ति विसर्जन होगा। जबकि गुरुवार को अशुभ मानते हुए अधिकतर जगहों पर मूर्ति विसर्जन शुक्रवार को होगा।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...