बांका : दो वर्ष पूर्व पढ़ाई के दौरान हुई प्यार को बुधवार रात्रि शिव मंदिर में शादी के बाद मुकाम मिल गया। दो वर्षों से छुप-छुप कर चल रहा प्यार बुधवार दोपहर एकाएक पंचायती के बीच आ गई। मगर वहां भी बात नहीं बनी। मामला थाना पहुंचते ही दोनों पक्षों स्वजनों की मौजूदगी में थानेदार ने जयपुर शिव मंदिर में प्रेमी जोड़ी की शादी करा दी। यह रोचक मामला थाना क्षेत्र के कटियारी पंचायत की है। पंचायत के कौआबसार की युवती अंशु कुमारी की पढ़ाई के दौरान दुखनसार गांव निवासी प्राइवेट शिक्षक पंचानंद यादव से आंखें चार हो गई। पंचानंद ट्यूशन पढ़ने के अलावे बीपीएससी की तैयारी भी कर रहा है। जबकि प्रेमिका अंशु भी डीएलएड पास कर शिक्षक बनने की तैयारी में है। दोनों का एक दूसरे से मिलना पिछले दो वर्षों से जारी था। इस बीच प्रेमिका के द्वारा किसी से बात करना प्रेमी को नागवार गुजरा और उन्होंने अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट की जिससे प्रेमिका के नाक से खून बहने लगा। यह मामला सार्वजनिक होते ही पंचायती की नौबत आ गई। पंचायती में बात नहीं बनने की स्थिति में जयपुर पुलिस को हाथ से करना पड़ा।
पुलिस बनी अभिभावक पंच-सरपंच बाराती
दोपहर में दोनों पक्षों के बीच पंचायती कर रहे पंच-सरपंच के अलावे जयपुर में सरस्वती पूजा में शामिल सभी युवक शादी में बाराती बन गए। जबकि जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार अभिभावक बनकर शादी संपन्न करा कर लोगों में मिठाइयां भी बांटी। शादी के बाद दुल्हन की सुरक्षा का दूल्हे को शपथ भी दिलाया।
इतना ही नहीं शिव मंदिर में शादी संपन्न होने के बाद पुलिस गाड़ी से ही दूल्हा एवं दुल्हन को सुरक्षित घर भी पहुंचा गया। जदयू नेता लक्ष्मीकांत यादव, समाजसेवी सच्चिदानंद यादव, सरपंच रीता लाल यादव ने बताया कि अपने खर्चे पर आदर्श विवाह संपन्न कराने की जयपुर पुलिस की अनोखी पहल काफी सराहनीय है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...