ई-किसान भवन में किसान गोष्ठी सह प्रक्षेत्र दिवस का हुआ आयोजन

ई-किसान भवन में किसान गोष्ठी सह प्रक्षेत्र दिवस का हुआ आयोजन

रजौन, बांका : 17 फरवरी दिन शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन परिसर में किसान गोष्ठी सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आत्मा अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा, पूर्व आत्मा अध्यक्ष विद्याधर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान प्रखंड तकनीकि प्रबंधक रंजन कुमार ने उपस्थित किसानों को पौधा संरक्षण विभाग से सम्बंधित विभिन्न जानकारी देने के साथ-साथ चना, मसूर एवं अन्य रबी फसल में लगने वाले कीट के प्रकोप से बचाव के लिए फेरोमोन ट्रैप लगाने की जानकारी दी। वहीं आत्मा अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा ने किसानों को जैविक खेती की जानकारी देने के साथ-साथ बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित किसान मेला की जानकारी दी। इस अवसर पर किसान सलाहकार अवनीकांत, रविकांत राहुल, अस्ताचल, विपिन शर्मा, शशिभूषण पांडेय, लेखापाल पूजा कुमारी सहित काफी संख्या में किसान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments