बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय में विभाग की लापरवाही के कारण पीएचईडी का सप्लाई पानी बंद होने से आमलोगो के साथ साथ यहां बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र, छात्राओं को भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि करीब 10 दिन पूर्व ही पम्प घर में पाइप से पानी लीकेज कर रहा था। इसकी सूचना पंप चालक द्वारा कई बार ठेकेदार को दिया गया है। साथ ही साथ ठेकेदार द्वारा इसकी सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारी को भी दिया गया। लेकिन इसे ठीक करने का कोई प्रयास नहीं होने से अब पूरा पाइप ही खुल गया पूरा पाइप ही खुल गया है। जिससे पूरे पंप हाउस में ही सारा पानी निकल जाता है, औऱ लोगो को पानी नही मिल रहा है। पम्प हाउस में पानी आने से करंट आने का खतरा बना रहता है। इस पंप चालक सुनील कुमार ने बताया कि बार-बार सूचना के बावजूद सिर्फ यह कहा जाता है कि किसी तरह पानी चला दें जो अब संभव नहीं है। हमलोगों को भी 36 महीने से कोई भुगतान नहीं हुआ है। जिससे उनके अपने राशि से भी उसको बनाया जा सके। इसलिए अब पानी पूरी तरह बंद हो गया है। वही ठेकेदार विकास कुमार यादव का कहना है कि जल्दी ही वरीय पदाधिकारी से भुगतान करा कर मशीन के पंप को ठीक कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को पानी मिल सके। इन दिनों पानी बंद होने से सबसे अधिक परेशानी परीक्षार्थियों को हो रही है। जो कहीं ना कहीं से जाकर पानी खरीद कर लाते हैं औऱ खाना बनाने के साथ उसी पानी से स्नान कर कपड़े भी साफ करते है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...