बांका: चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अंतर्गत अमजोरा गांव में एक बच्ची के गले में बैलून फंस जाने से उसकी मौत हो गयी है। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन बताते है कि उसकी पुत्री साक्षी कुमारी छह बर्ष अपने घर में एक कुरकुरे के पैकेट में एक बैलून मिला उस बैलून को फुलाने के क्रम में वह मुंह में चला गया और सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जब तक स्वजन कुछ समझ पाते औऱ आनन फलन में इलाज के लिए प्राइवेट क्लीनिक भैरोगंज लाया। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनो में कौतुहल मच गया। बताया जा रहा है की मृतक बच्ची दो बहन साक्षी औऱ लक्ष्मी कुमारी औऱ एक भाई गुलशन कुमार में सबसे बड़ी थी। साक्षी की मौत की खबर के बाद मृतिका के पिता मुकेन्दर यादव, माता गीता देवी सहित सभी स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना सोमवार शाम की है। अपनी भतीजी की मौत की खबर सुनकर चाचा सिकंदर यादव मंगलवार को जहाज से देवघर पहुचा और गांव पहुंचकर शोक में डूब गया। हलांकी मृतिका के चाचा सिकंदर घर पहुंचने से पहले अंतिम संस्कार कर दिया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...