डायनामिक इलेवन ने जीता फाइनल मुकाबला

डायनामिक इलेवन ने जीता फाइनल मुकाबला

बांका: आस्था फाउंडेशन के सौजन्य से खेले जा रहे बांका प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चांदन प्रखंड मुख्यालय के उच्च विद्यालय खेल मैदान में शनिवार को चांदन सुपरस्टार और डायनामिक इलेवन चांदन टीम के बीच खेला गया। टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए  चांदन सुपरस्टार की टीम ने 20 ओभर में  167 रन बनाया। जिसमे कप्तान प्रिंस ने 40 रन बनाया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए  डायनेमिक इलेवन चांदन की  टीम ने निशांत राय के 84 रन की मदद से 19 वे ओवर में छह विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच का पुरुष्कार भी निशांत को दिया गया जबकि मैंन आफ द सीरीज का पुरुष्कार चांदन के कप्तान प्रिंस 145 रन और चार विकेट लेने के कारण दिया गया।


टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन निशांत  द्वारा 185  बनाया जबकि सबसे ज्यादा विकेट आसिफ आठ लिया गया।
विजेता टीम को आस्था फाउंडेशन के अध्यक्ष कौशल सिंह द्वारा 5000 की राशि और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जबकि उपविजेता को ढाई हजार रुपये और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मैच के मुख्य निर्णायक लोकेश कुमार और रंजीत कुमार थे जब कि  इस फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि कौशल सिंह के अलावा सीएसए  के टीम मैनेजर नंदकिशोर वर्णवाल, बांका जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्णवाल , सीएसए कोच बिक्रम दुबे, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष निरंजन राय, अवधेश वर्मा,अर्जुन राय, नंदन तिवारी , अनिल यादव आदि  उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments