बांका:बेलहर विधायक मनोज यादव अपने लगातार क्षेत्रीय दौरा के क्रम में रविवार को एक बार फिर चांदन प्रखंड के सिलजोरी गांव जाकर वहां विद्यालय का निरीक्षण करते हुए ग्रामीण औऱ शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक किया। जिसमें उन्होंने क्षेत्र की जनता से एक-एक कर उनकी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया। साथ साथ विद्यालय की व्यवस्था को भी देखते हुए वहां की समस्या से भी अवगत हुए और हर प्रकार की समस्या का निदान करने का भरोसा दिलाया। कुछ लोगों ने अपने गांव में सिंचाई, बिजली, जैसी समस्या के साथ-साथ सड़क की भी समस्या के बारे में विस्तार से विधायक को बताया। इसके बाद विधायक मनोज यादव ने सारी समस्या का जल्दी ही निपटारा करने की बात कही। इससे पूर्व विधायक मनोज यादव ने प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें बिहार सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी गांव की हर जनता तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वह जनता की सेवा में कभी पीछे नहीं रहेंगे, और हर प्रकार की समस्या को विधानसभा से लेकर ग्रामीण स्तर तक पहुंचने में अपना योगदान करेंगे। सिलजोरी में विधायक ने कहा कि उनके विधायक बनने से पूर्व स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और पानी की जो समस्या थी उसका लगभग समाधान कर दिया गया है। और जल्दी ही उसमें और भी सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। सिलजोरी के बाद विधायक मनोज यादव को ग्रामीणों के अनुरोध पर त्रिघुनाडीह बीएड कालेज के पास जाना पड़ा। जहां सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुषों ने विधायक को आवेदन देकर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि बीएड कालेज के नाम पर उसके प्रबंधक द्वारा गांव आने के रास्ते को बंद कर दिया गया है। जबकि इस जमीन से होकर ही उनका एक मात्र रास्ता है, और बिहार सरकार के द्वारा उन्हें जमीन दान भी दिया गया है। लेकिन उन्हें उस जमीन से वंचित हो रहे हैं। विधायक ने इस समस्या का भी जल्दी ही निपटारा करने का वचन दिया। औऱ पदाधिकारियो से जल्दी इसका निपटारा करने को कहा। जिसके बाद ग्रामीण अपने-अपने घर लौट कर गए। इस सारे कार्यक्रम में प्रमुख रवीश कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष दीपक भारती, मनोज यादव, अशोक यादव, राजेंद्र मंडल, सहित बड़ी संख्या में जद यू के कार्यकर्ता और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...