लगातार जारी है भूमाफिया का आतंक,तनाव बरकरार

लगातार जारी है भूमाफिया का आतंक,तनाव बरकरार

बांका:रविवार को देवघर चांदन पक्की सड़क किनारे कसई गांव में जिस जमीन पर अवैध दखल करने आये छह आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार आरोपी के पास से एक राइफल जिसे लाइसेंसी बताया जाता है। जबकि एक देशी कट्टा औऱ 20 कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी रजौन के पुनसिया निवासी परमबीर यादव,कसई गांव के शंभु यादव,शेष चार देवघर के विभिन्न क्षेत्रों के बताए जाते है जिसमे सन्तोष कुमार,प्रभाकर शर्मा,अमित सिंह औऱ वीरेंद्र सिंह को जेल भेज दिया गया है। लेकिन अभी भी उस जमीन पर तनाव कायम है और कभी भी कोई बड़ी घटना होने की संभावना है। वैसे उस विवादी जमीन पर कई बर्षो से पुराना विवाद चल रहा है जिसमे विपक्षी के चार सदस्यों में से तीन से समझौता भी हो चुका था। जिसके लिए मोटी रकम का आदान प्रदान भी हो चुका था। उसके बाद उस जमीन पर दखल के लिए गिरफ्तार आरोपी अपने कुछ सहयोगियों के साथ जमीन पर आये थे। इसी दौरान चौथे पार्टी द्वारा थाना को आवेदन देकर यह मामला दर्ज करा दिया गया। यह इस क्षेत्र का पहला मामला नही है बल्कि झारखंड सीमा के बाद सरकारी सहित रैयती भूमि की देवघर औऱ कुछ स्थानीय भूमाफिया द्वारा खरीद फरोख्त के कारण लगभग जमीन पर गंभीर विवाद बना हुआ है। उसी क्षेत्र में पिछले साल जमीन कब्जा को लेकर दर्जन भर बम विस्फोट औऱ मोटरसाइकिल जलाने की घटना भी हो चुकी है। यह मामला सरकारी जमीन पर भी खुलेआम हो रहा है। जिसमे अधिकतर ऐसे जमीन है जो गरीब हरिजन परिवार को सरकार द्वारा बंदोबस्त किया गया है। इस जमीन की भी खुलेआम बिक्री हो रही है। औऱ उसपर निर्माण भी किया जा रहा है। इसमे कई पुलिस अधिकारी,चिकित्सक, प्रोफेसर,एंव अन्य दबंग लोग भी शामिल है। इसपर किसी भी सरकारी पदाधिकारी या स्थानीय अंचलाधिकारी का कोई ध्यान नही है।जिस कारण एक एक जमीन का कई कई बार बिक्री होने से मारपीट की घटना बढ़ती जा रही है। उसी दबंगता का परिणाम कसई की घटना है।


Post a Comment

0 Comments