नियमावली के खिलाफ आंदोलन शुरू

नियमावली के खिलाफ आंदोलन शुरू

बांका: सरकार द्वारा बिहार विद्यालय विशिष्ठ शिक्षक नियमावली 2023 की कंडीका चार के तहत लिए जाने वाले सक्षमता परीक्षा के आयोजन के विरोध में नियोजित चांदन प्रखंड के शिक्षकों ने बीआरसी भवन के सामने अपना विरोध प्रदर्शन किया और सरकार द्वारा जारी की गयी नियमावली की प्रतियों को जलाकर आक्रोश व्यक्त किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम रही है।उन्होंने कहा कि सरकार बीपीएससी परीक्षा ओएमआर सीट पर ले रही है और नियोजित शिक्षकों को कंप्यूटर के माध्यम से सक्षमता परीक्षा लेने की योजना पर काम कर रही है ऐसे में यह नियोजित शिक्षकों को प्रताड़ित करना नहीं तो और क्या है।उन्होंने प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों को बिहार विद्यालय विशिष्ठ शिक्षक नियमावली के तहत लिए जाने वाले सक्षमता परीक्षा का विरोध मजबूती के साथ करने का आह्वान किया।नियमावली के विरोध मे 10 फरवरी को जिला मुख्यालय में मशाल जुलुस का आयोजन किया जाएगा और 13 फरवरी को पटना में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जबतक सरकार इस नियम को वापस नहीं ले लेती तबतक आंदोलन जारी रहेगा।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षक गणेश पांडेय ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार के नीति के खिलाफ है और यह लड़ाई हमसबों को मजबूती के साथ लड़ना है। सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से 16 फरवरी को भरे जाने वाले फार्म को नहीं भरने का निर्णय लिया। इस मौके पर प्रिंस प्रकाश, ज्योति कुमारी, मो हन्नान, अशोक तांती, रविना कुमारी, संजू कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थी।


Post a Comment

0 Comments