रजौन में दूसरे दिन भी हुई मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन, नाचते-झूमते दिखे श्रद्धालु

रजौन में दूसरे दिन भी हुई मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन, नाचते-झूमते दिखे श्रद्धालु

रजौन, बांका : प्रखंड क्षेत्र में विद्या व ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन दूसरे दिन शुक्रवार को भी धूमधाम से किया गया। प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अलावे सरस्वती पूजा समितियों द्वारा भी पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पहले हवन, पूजा-अर्चना कर मां को भोग लगाने के साथ-साथ प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद श्रद्धालु छात्रगण मां की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से नगर व गांव-मोहल्ले का भ्रमण कराते हुए अपने आसपास स्थित तालाबों व जलाशयों आदि पहुंचे और नम आंखों से मां की प्रतिमा को विसर्जित किया। इस दौरान श्रद्धालु छात्र-छात्राएं तरह-तरह के गानों की धुनों पर जमकर नाचते-झूमते, अबीर-गुलाल उड़ाते एवं जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शिक्षण-संस्थानों एवं अन्य पूजा समितियों द्वारा धार्मिक गीत-भजनों की धून पर मां शारदे को नम आंखों से विदाई दी गई। वहीं प्रतिमा विसर्जन को लेकर रजौन थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की विशेष तौर पर तैनाती की गई थी, ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना ना घटे।

Post a Comment

0 Comments