दुष्कर्म का मामला दर्ज,आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म का मामला दर्ज,आरोपी गिरफ्तार

 बांका:चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अंतर्गत दुष्कर्म का एक मामला दर्ज होते ही थानाध्यक्ष बिपिन कुमार द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही पीड़ित लड़की का बयान औऱ मेडिकल जांच सोमवार को कराया जा रहा है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि पीड़ित महिला कटोरिया से बस द्वारा अपने घर आने के दौरान मथुरा मोड़ पर उतर कर पैदल अपने घर जाने के लिए निकली। रास्ते में ही आरोपी युवक उसी के गांव बाराटांड़ का महेश राउत मिला और उसके साथ चलने लगा। कुछ दूर जाने पर अंधेरा औऱ सुनसान जगह देख कर उस युवक ने उसे जबरन खिंच कर सड़क से दूर ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। फिर उसे धमकी देकर भाग गया। जिसके बाद पीड़ित युवती ने गांव औऱ अपने स्वजनों को इसकी जानकारी दिया। तब शनिवार को आनंदपुर ओपी में लिखित आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग किया।थानाध्यक्ष बिपिन कुमार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया। और अंततः देर शाम कटोरिया बस स्टैंड से उसे गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरा कर सोमवार को जेल भेजने का काम किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments