महाशिवरात्रि को लेकर रजौन थाना परिसर में राजवनेश्वरनाथ पूजा समिति की हुई बैठक

महाशिवरात्रि को लेकर रजौन थाना परिसर में राजवनेश्वरनाथ पूजा समिति की हुई बैठक

रजौन, बांका : प्रखंड मुख्यालय के रजौन बाजार में थाना मार्ग स्थित राजवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आगामी 8 मार्च दिन शुक्रवार को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि को लेकर 12 फरवरी दिन सोमवार को रजौन थाना परिसर में राजवनेश्वर नाथ पूजा समिति के अध्यक्ष बासुकीनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी महाशिवरात्रि के सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श करने के साथ-साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का आयोजन धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष बासुकीनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को ही इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के आयोजन की सारी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पूजा समिति के संरक्षक के रूप में रजौन के नए थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार तथा संयोजक के रूप में रजौन पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के साथ-साथ अध्यक्ष बासुकीनाथ सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव, सचिव प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साह, संयुक्त सचिव मनोज कुमार गुप्ता एवं कार्यकारिणी सदस्यों में सिकंदर प्रसाद यादव, विजय कुमार ओझा, उदयचंद्र झा, शंकर कुमार सिंह, बबलू सिंह चंद्रवंशी, प्रीतम कुमार राव, सुरेश प्रसाद यादव, अवधेश झा, धनंजय चौधरी तथा महादेव तिवारी को चुना गया है। वहीं आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से चंदा राशि आदि को लेकर रसीद छपवाने का निर्णय लिया है। वहीं बैठक के क्रम में मुख्य रूप से पूजा समिति के सदस्यों के साथ-साथ रजौन पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, सिकंदर यादव, देवनंदन श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार यादव, महादेव तिवारी, सुरेश प्रसाद यादव, कुमुद रंजन राव, अविनाश सिंह, प्रकाश कुमार पंकज, बबलू सिंह चंद्रवंशी, शंकर सिंह, मनोज गुप्ता, विजय कुमार ओझा, राजेंद्र साह, उदय चंद्र झा, मनीष कुमार, धनंजय कुमार सहित काफी संख्या में रजौन बाजारवासी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments