नम आंखों के बीच प्रतिमा विसर्जन के साथ विद्या व ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा हुई सम्पन्न

नम आंखों के बीच प्रतिमा विसर्जन के साथ विद्या व ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा हुई सम्पन्न

रजौन, बांका : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ सपन्न हो गई। बता दें कि प्रखंड अंतर्गत शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल, वेल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल, राकेश बाल विकास केंद्र खिड्डी, वीणा पब्लिक स्कूल खिड्डी, अथर्व पब्लिक स्कूल खुशहालपुर, शिवमणि चिल्ड्रेन एकेडमी रजौन व पड़घड़ी, एसकेडीएस पब्लिक स्कूल पड़घड़ी, रचना कोचिंग सेंटर व मयंक क्लासेस रजौन सहित कई अन्य सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ दर्जनों सार्वजनिक स्थलों पर बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करते हुए पूजा अर्चना की गई थी। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा नम आंखों से जयकारों के बीच गुरुवार की शाम से लेकर देर रात्रि तक विसर्जन कर दी गई है, वहीं कुछ स्थानों पर विसर्जन शुक्रवार को भी होने की खबर है। प्रतिमा विर्सजन के दौरान छात्र-छात्राएं, नवयुवक-नवयुवतियां सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ाते, नाचते-झूमते एवं जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे।

Post a Comment

0 Comments