डुमरिया घाट से बालू लोड ट्रेक्टर जब्त

डुमरिया घाट से बालू लोड ट्रेक्टर जब्त

बांका: चांदन प्रखंड के नदियों से अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने चांदन नदी के कोरिया पंचायत के डुमरिया गांव के समीप से एक बालू लदे ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह आठ बजे डुमरिया घाट के समीप से बालू के अवैध खनन की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष के साथ पुअनि रुपेश कुमार के साथ सदलबल पहुंचने पर बालू लदे एक ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। हालांकि पुलिस को देखते ही ट्रेक्टर चालक भागने में सफल हो गया।जब्त ट्रेक्टर देवघर जिला के रिखिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। डुमरिया गांव के समीप चांदन नदी के बिहार और झारखंड की सीमा पर अवस्थित होने से बालू माफिया द्वारा अवैध खनन की पूर्व से भी सुचना मिलती थी। परन्तु कई बार प्रयास किए जाने के बाबजूद भी  कोई पकड़ में नहीं आ रहा था। इस संबंध मे थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदे जब्त ट्रेक्टर के नम्बर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments