बांका: चांदन प्रखंड अंतर्गत कोरिया पंचायत के गोड़ियारी कांवरिया पथ के दुर्बिनिया गांव के समीप कांवरिया पथ के किनारे चोरी छुपे काट रहे एक शीशम पेड़ को वन परिसर पदाधिकारी पांडव कुमार ने जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार बिहारो निवासी हरगोविंद यादव ने सरकारी शीशम के पेड़ कटे जाने की लिखित सुचना वनपाल को दिया।सुचना मिलते ही स्थल पर पहुंचने से पहले ही पेड़ काट रहे लोग फरार हो गये। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काटे गये शीशम के पेड़ को जब्त कर वन परिसर पारडीह लाकर रख दिया। इस संबंध में वनपाल ने बताया कि पेड़ की कटाई करने वाले का पता लगाया जा रहा है।जल्दी ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...