बांका: देवघर के कृष्णापुरी मोहल्ले में देवघर के एक होटल संचालक के आवास में हथियार के साथ रंगदारी मांगने, मारपीट करने और हत्या करने की धमकी देने के मामले में देवघर थाना की पुलिस ने चांदन थाना पुलिस के सहयोग से सिलजोरी पंचायत के झाझा ग्राम निवासी महेश यादव को देर रात गिरफ्तार कर लिया है, और उसे अपने साथ देवघर ले गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि देवघर के प्रसिद्ध होटल नारायण प्लाजा के मालिक सत्यनारायण शाह के आवास कृष्णापुरी मोहल्ले में झाझा निवासी टुनटुन यादव अपने कुछ सहयोगियों के साथ हथियार लेकर शाम के साढ़े छह बजे उसके आवास पर गया और सत्यनारायण साह को खोजने लगे जो किसी कारण से पटना गये थे। इससे आक्रोशित अपराधी ने उसकी पुत्रबधू स्नेहा गुप्ता से रंगदारी की मांग किया। इससे पूर्व भी उसे पर 75 लाख रुपए मांगने का आरोप है। लेकिन आवास पर होटल मालिक नहीं होने के कारण बौखलाए हथियारबंद अपराधियों ने उसकी पुत्रवधू स्नेहा गुप्ता के साथ मारपीट कर 5000 औऱ उसका मोबाइल औऱ उसी घर में बच्चों को पढ़ाने आये शिक्षक का भी मोबाइल छीन लिया। और शेष रंगदारी की राशि पहुंचने की बात कही। बताया जाता है कि उनकी पुत्रवधू स्नेहा गुप्ता ने टुनटुन यादव को अच्छी तरह पहचान लिया है। जबकि शेष दो की पहचान देखने के बाद करने का दावा किया है। बताया जाता है कि टुनटुन यादव के द्वारा चांदन पीड़ित महिला के ससुर के नाम कई जमीन खरीदवाने में सहयोग किया था। और उसमें पैसे के लेने देन में विवाद होने के कारण टुनटुन यादव ने ही एक झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया था। जो न्यायालय में लंबित है। उसी मुकदमा को उठाने के लिए टुनटुन यादव बराबर पैसे की मांग करता था। और उसे पैसा नही मिलने से इस घटना को अंजाम दिया है। देवघर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने यह गिरफ्तारी किया है। पुलिस को देखते ही टुनटुन यादव अपने घर से भाग खड़ा हुआ, लेकिन पुलिस ने जब उसके भाई महेश यादव को गिरफ्तार किया तो उसने ही अपना नाम टुनटुन यादव बता कर भाई को भागने में सहयोग किया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...