पीडीएस दुकान को कम अनाज कब तक मिलेगा

पीडीएस दुकान को कम अनाज कब तक मिलेगा

बांका:चांदन प्रखंड के सभी 17 पंचायत के पीडीएस दुकानदारों द्वारा बराबर गोदाम से अनाज कम मिलने की शिकायत का कोई समाधान नही होने से सभी पीडीएस दुकानदारों को लाभुकों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है। इस अनाज कम मिलने के कारण कई बार पीसीएस दुकानदारों एंव इनके संघ द्वारा सभी पदाधिकारियों से शिकायत किया गया और हर बार इसमे सुधार करने का सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। लेकिन अनाज कम मिलना नही रुक सका। औऱ सभी पदाधिकारियों का आश्वासन हवा हवाई हो गया। इस संबंध में पीडीएस संघ के प्रखंड अध्यक्ष बेचू यादव एंव पीडीएस दुकानदार प्रियचन्द आजाद,अकबर अली,दिलीप राय सहित दर्जन भर दुकानदारों ने बताया कि  हमलोगों को कम अनाज मिलना लगातार जारी है। हमारी शिकायत कोई नही सुनता है। लेकिन उसी अनाज की भरपाई के लिए अगर कोई पीडीएस दुकानदार किसी लाभुक को अनाज कम देता है।  या कुछ पैसा अधिक लेता है। और इसकी शिकायत किसी पदाधिकारी से किया जाता है तो दुकानदारों पर तुरंत कार्रवाई हो जाती है। इस संबंध में एमओ संदीप कुमार बताते है कि गोदाम से अनाज पूरी तरह वजन के साथ तोल कर मिले इस का प्रयास किया जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments