बांका: चांदन प्रखंड में इन दिनों किसी भी पदाधिकारी से कोई काम कराने के लिए कुछ छुटभैये नेता और पत्रकार मोटी रकम वसूल कर मालामाल हो रहे है। काम नही होने के बाद उसे पैसा भी वापस नही किया जाता है और पत्रकार होने की धमकी देकर राशि वसूली की बात किसी को नही बताने को कहा जा रहा है।जिससे कई गरीब परिवार आर्थिक दोहन का शिकार हो रहे है। इसी बात की पुष्टि के लिए हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें दो पत्रकार को किसी अधिकारी से कराने के लिए 5000 रुपया लेने की बात सामने आयी है। जिसके बाद इसकी चर्चा होने पर उसी पत्रकार से पैसा वापस कर किसी से नही कहने की धमकी देते हुए मामले को रफा दफा करने की बात कही है। इतना ही नही वह पैसा पदाधिकारी को नही मिलने के कारण उस गरीब व्यक्ति का काम भी नही हो सका। जिसके बाद पैसे की मांग शुरू हो गयी। यह इस प्रखंड के एक मात्र घटना नही है। बल्कि इन दिनों अंचल कार्यालय के सीओ,राजस्व पदाधिकारी, सर्वे कैम्प सहित अन्य कार्यालय में काम कराने के लिए प्रत्येक गांव में वसूली पदाधिकारी कार्यरत है।जो पदाधिकारी के नाम पर मोटी रकम वसूल कर अपनी आमदनी बढ़ा रहा है।अब देखना है। इस वायरल ऑडियो के बाद इसमे कितनी कमी आती है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...