बाबा:चांदन प्रखंड में सभी डेकोरेटर संचालक के बीच एकता बनाने, उसकी हर समस्या का निपटारा करने को लेकर रविवार को दुर्गा मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता देवघर डेकोरेटर संघ से आए अमित केसरी द्वारा किया गया। इसमें मुख्य रूप से सभी डेकोरेटर को एकजुट होकर अपना अपना काम करने और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए एक जुट होकर उसका निदान करने के अलावे किसी डेकोरेटर संचालक पर अगर कोई आफत आती है तो उसके लिए भी एकजुट होकर समाधान करने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ रेट निर्धारित करने में भी एकजुटता दिखाने की बात कही गयी। किसी कारण बस इस बैठक में प्रखंड स्तरीय कमिटी का गठन नहीं हो सका। इसके लिए तीन मार्च को सिलजोरी पंचायत के बियाही में एक बैठक करने का निर्णय लिया गया। जहां कमेटी का गठन करने के साथ-साथ हर प्रकार के विचारणीय बिंदु पर चर्चा होगी। उसके बाद डेकोरेटर संघ पूरी तरह संचालित होगा। इस बैठक में प्रखंड के सभी गांव के डेकोरेटर के संचालक उपस्थित थे। जिसमें अनुपम झा, अशोक यादव, पिंटू यादव, अमानत अंसारी, मदन पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...