तालाब में डूबने से शिक्षक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

तालाब में डूबने से शिक्षक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत मधाय महादलित टोला कुतुबुद्दीनपुर गांव में मंगलवार की रात्रि एक शिक्षक की तालाब में डूबने से मौत हो जाने की खबर है। मृतक की पहचान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छोटी घुटिया के शिक्षक मनोज कुमार (43 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक मनोज कुमार अपने घर के सामने स्थित तालाब में रात को खाना खाने के बाद हाथ धोने के लिए गए हुए थे, हाथ धोने के क्रम में पैर के फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। वहीं कुछ देर के बाद परिजनों ने उन्हें घर में नहीं पाया तो सभी परेशान हो गए और उसकी खोजबीन करने लगे, तभी किसी ने बताया कि वह हाथ धोने के लिए तालाब में उतरे थे, वहीं इसके बाद उसे काफी खोजबीन के बाद तालाब से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में स्थानीय निजी चिकित्सक के पास लाया गया, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद बुधवार की सुबह पहुंची रजौन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। इधर घटना के बाद मृतक शिक्षक के परिवार में गम्भीर रोग से पीड़ित पत्नी गुड़िया देवी, दो पुत्री व दो पुत्र हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। शिक्षक मनोज कुमार के निधन की खबर मिलते ही गांव सहित उनके विद्यालय में कोहराम मच गया है। शिक्षक की मौत की सूचना मिलते ही कई शिक्षकों ने शोक प्रकट किया है। इधर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक शिक्षक की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments