मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन रजौन में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में गणित विषय की हुई परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन रजौन में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में गणित विषय की हुई परीक्षा

रजौन, बांका: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी दिन गुरुवार से शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी में परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार 16 फरवरी को रजौन प्रखंड के चार परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली गणित विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपनारायण सिंह महाविद्यालय भूसिया रजौन परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली में 624 में से 611 एवं द्वितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा में 606 में से 593 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है, वहीं इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परीक्षा पर प्रथम पाली में 469 में से 460, द्वितीय पाली में 469 में से 459 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 436 में से 431 एवं द्वितीय पाली में 545 में से 539 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय चकसफिया-धौनी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 308 में से 304 तथा द्वितीय पाली में 305 में से 300 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है। मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन नोडल पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने रजौन के सभी चार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया है। वहीं दूसरी ओर मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए रजौन प्रखंड के चारों परीक्षा केंद्रों पर काफी संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल एवं दंडाधिकारी लगातार कैंप करते हुए देखे जा रहे हैं।


रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments