रजौन के चार केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हुआ प्रारंभ

रजौन के चार केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हुआ प्रारंभ

रजौन, बांका: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी दिन गुरुवार से शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी में रजौन प्रखंड के चार परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपनारायण सिंह महाविद्यालय भूसिया रजौन परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार को बनाया गया है। यहां प्रथम दिन गुरुवार 15 फरवरी को प्रथम पाली में हिंदी एवं उर्दू विषय में 614 में से 603 एवं द्वितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा में 594 में से 581 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है, वहीं इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर को बनाया गया है, यहां प्रथम पाली में 453 में से 445, द्वितीय पाली में 467 में से 456 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक उच्च माध्यमिक विद्यालय मझगांय प्रधानाध्यापिका पूजा झा को बनाया गया है, यहां प्रथम पाली में 433 में से 428 एवं द्वितीय पाली में 513 में से 506 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय चकसफिया-धौनी परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक प्रधानाध्यापक चंदन रानी को बनाया गया है, यहां प्रथम पाली में 302 में से 298 तथा द्वितीय पाली में 301 में से 297 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है। मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी द्वारा रजौन के सभी चार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिए जाने की खबर है। वहीं दूसरी ओर मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए बांका डीएम अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने भी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया है। इधर रजौन प्रखंड के चारों परीक्षा केंद्रों पर काफी संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल एवं दंडाधिकारी लगातार कैंप करते हुए देखे जा रहे हैं।
रिपोर्ट:जेआर राव 

Post a Comment

0 Comments