रजौन, बांका : प्रखंड मुख्यालय रजौन बाजार स्थित शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर गुरुवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर के मैदान स्थित रंगमच से भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मॉडर्न वेलफेयर सोसायटी के अंतर्गत आने वाले तीन विद्यालय मॉडर्न आवसीय विद्यालय, शिव शुभद्रा पब्लिक स्कूल एवं किडजेनिया प्ले स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि मॉडर्न आवासीय विद्यालय की स्थापना 27 जनवरी 1981 को हुई थी एवं विद्यालय भवन का उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर सिंह की धर्मपत्नी सह तत्कालीन बांका सांसद मनोरमा सिंह ने 1984 में की थी। वहीं वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भागलपुर के मशहूर जाने-माने चिकित्सक डॉ. डीपी सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. रेणुबाला सिंह के साथ-साथ संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर रामसेवक सिंह, डायरेक्टर नीलेश कुमार, वयोवृद्ध समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, सिकंदर यादव, स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. जीवन प्रसाद सिंह, प्रो. जयप्रकाश वर्मा, देवनंदन श्रीवास्तव, दिवाकर प्रसाद यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं उद्घाटन सत्र के बाद सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत किडजेनिया प्ले स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों एवं बच्चियों के स्वागत नृत्य होने के पश्चात शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल के छात्रों के गणेश वंदना एवं उसके बाद मॉडर्न आवासीय विद्यालय के छात्राओं के सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद मॉडर्न वेलफेयर सोसायटी के तीनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के देशभक्ति गीत, हिंदी फिल्मी व भक्ति गानों पर रिकॉर्डिंग डांस, ग्रुप डांस, सोलो डांस, कविता पाठ व एकल गीत के साथ-साथ एकांकी का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल के निदेशक निलेश कुमार, प्राचार्य नवरत्न मंडल, मॉडर्न आवासीय विद्यालय के प्राचार्य जयनारायण सिंह, वरीय शिक्षक केके पांडेय, मनोरंजन पंडा, नीमानंद मेहता, राकेश कुमार, प्रीतम कुमार भारती के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं बारी-बारी से मंच का संचालन कर रहे थे। इस अवसर पर एमआरएस, शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल एवं किडजेनिया प्ले स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ काफी संख्या में उनके अभिभावक, शिक्षाविद, प्रबुद्ध जन आदि शिरकत कर रहे थे। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर दर्शक भाव विभोर हो रहे थे। दोपहर 1 बजे से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति सूची की लंबी श्रृंखला को देखते हुए देर रात्रि तक चलने की संभावना संस्थान द्वारा जताई गई है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक रूप से भव्यता पूर्ण तोरण द्वार, बैलून एवं शानदार तरीके से बैठने आदि की सुंदर व्यवस्था की गई थी। इस दौरान शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल के ब्लैक कमांडो दस्ता अपने प्रतिभा को निखारते हुए डटे हुए देखे जा रहे थे। ब्लैक कमांडो दस्ता कार्यक्रम स्थल के रंगमंच से लेकर इर्द-गिर्द मोर्चा संभाल रहे थे। वहीं दर्शक दीर्घा में बैठे हुए दर्शकों को छात्र-छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विद्यालय की अच्छी व्यवस्था को देखते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना के साथ-साथ गुणगान करते देखे गए।
रिपोर्ट: केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...