कलशयात्रा

कलशयात्रा

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के नावाडीह गांव में नवनिर्मित माता पार्वती औऱ भगवान चित्रगुप्त महाराज के मंदिर में स्थापित दोनों मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को 151 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। सोमवार को मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा और मंगलवार को हवन पूजन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हो जाएगा। इस कलश यात्रा में हल्की बारिश के बाबजूद कई गांव की महिलाओं और बच्चियों ने हिस्सा लिया, जो नावाडीह मंदिर से चलकर रामपुर घाट नदी किनारे से जाकर मंत्रोच्चार के बीच अपने-अपने कलश में जल लेकर भगवान के जयकारे के साथ वापस मंदिर परिसर पहुंची। जहां कलश को रखा गया। इस यात्रा में मुख्य रूप से आचार्य की भूमिका आचार्य देवदत्त पांडेय जबकि पूजन के रूप में राकेश कुमार सिंहा थे। पूरी कलश यात्रा के दौरान गाजे बाजे  के साथ जय श्री राम, जय भोलेनाथ, और हर हर महादेव की गूंज के बीच यह कलश यात्रा निकाली गई। इसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष राकेश कुमार सिंहा के अलावे चंदन कुमार, आशुतोष कुमार, अविनाश कुमार,नवीन कुमार,बैजनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के रोजाना देर शाम को प्रवचन और कथा का भी आयोजन किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments