बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय की दो छात्रा प्रियल वर्णवाल एवं सुप्रिया कुमारी, को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट बांका के द्वारा शुक्रवार को प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग कार्यक्रम अन्तर्गत विज्ञान विषयक कक्षा छह एंव आठ जिला स्तरीय मेला प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार दिया गया। सभी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय परिवार के द्वारा दोनों को मेडल, कापी, कलम और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार से विद्यालय परिवार उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका ने दोनों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, दीपनारायण ट्रेनिंग कालेज की प्रशिक्षुगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...