कई दर्जन मकई का बीज जंगलों में फेंका मिला।

कई दर्जन मकई का बीज जंगलों में फेंका मिला।

बांका:किसानों में सरकारी दर पर मिलने वाला मकई के बीज का पैकेट चांदन कटोरिया पक्की सड़क के किनारे फेका मिला है। सभी पैकेट में मकई भरा हुआ है। सुबह लोगो की नजर जब इसपर पड़ी तो विभाग की लापरवाही की चर्चा सभी जगह होने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि चांदन नदी और तुर्की मोड़ के बीच पक्की सड़क के किनारे जंगल मे यह पैकेट फेका गया है। जिसको देखने से साफ पता लगता है कि वह अनाज कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर मिलना था। लेकिन बीज विक्रेता औऱ विभाग की लापरवाही से इसका वितरण नही किया गया। और जब वह खराब होने लगा या किसी जांच के डर से उसे चुपके से जंगल मे फेंक दिया गया। यह बीज अगर किसानों को मिल जाता तो उसे कितना लाभ होता। लेकिन बीज को कम बता कर किसानों को बीज नही दिया गया और किसान बाजारों में मंहगे दामो पर बीज खरीद कर लगा सके। ज्ञात हो कि इस प्रखंड के कई पंचायतों में बड़ी संख्या में मकई की खेती करते है । औऱ उस मकई को पूरे सावन माह कांवरिया पथ पर बेचते है। जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताता की यह किस के द्वारा फेका गया है। इसका पता लगने के बाद ही कुछ कहना संभव होगा। जबकि कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह सरकारी बीज नही है।


Post a Comment

0 Comments