बांका: चांदन- देवघर पक्की सड़क के तुर्की मोड़ के समीप थाना की गस्ती टीम ने सोमवार को एम्बुलेंस से 1172 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर जिसमे एक चालक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार चांदन कटोरिया पक्की सड़क के समीप सअनि नरेंद्र चौधरी ने संदेह के आधार पर एक एम्बुलेंस को जांच के लिए रोका। पहले तो चालक बहाना बना कर भागना चाह रहा था। लेकिन पुलिस सख्ती के बाद जांच के दौरान एम्बुलेंस में छुपाकर ले जायी जा रही 1172 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी। जब्त शराब की कुल मात्रा 477 लीटर बताई जा रही है।जब्त शराब कई कम्पनी का विदेशी शराब शामिल हैं।गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान मुझफ्फरपुर जिला गोविंदपुर निवासी सरवन कुमार कुमार एंव सहारनपुर उत्तर प्रदेश दिककला थाना सरसावा के विशाल कुमार के रुप में हुई है। इससे पूर्व भी इसी थाने में एम्बुलेंस, दूध वाली वाहन,डाक वाहन,सहित ई रिक्सा,से भी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया जा चुका है। पुलिस द्वारा इस जब्त एम्बुलेंस के मालिक और कहां इसका उपयोग किया जाता है। उसकी भी छानबीन की जा रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि घटना का मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर से अन्य सहयोगी औऱ मुख्य तस्कर के बारे में पूछताछ करनेके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि घटना का मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर से अन्य सहयोगी औऱ मुख्य तस्कर के बारे में पूछताछ करनेके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...