221 फीट कांवड़ के साथ अखंड रामधुन करते हुए 250 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बासुकीनाथ धाम हुए रवाना

221 फीट कांवड़ के साथ अखंड रामधुन करते हुए 250 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बासुकीनाथ धाम हुए रवाना

रजौन, बांका : विश्व कल्याण हेतु भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड अंतर्गत श्री श्री 108 बाबा नागनाथ सारथ गांव से 221 फीट लंबे आकर्षक कांवड़ के साथ अखंड रामधुन करते हुए 250 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के रास्ते बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। बता दें कि इस कांवड़ यात्रा के दौरान सारथ ग्राम निवासी मुख्य यजमान संजीव चौधरी एवं संजय चौधरी उर्फ बुलन चौधरी सहित 250 श्रद्धालु भक्तगण 221 फीट लंबे आकर्षक सुसज्जित कावंड़ के साथ पदयात्रा पर गांव से 15 मार्च को निकलकर सबौर बाबूपुर मोड़ गंगा घाट से जल भरकर 16 मार्च दिन शनिवार को दोपहर 12:22 बजे अखंड रामधुन के साथ बाबा बासुकीनाथ के लिए निकले हैं, जिसका पहला पड़ाव 16 मार्च की रात्रि जगदीशपुर दुर्गा मंदिर हुआ। वहीं अखंड रामधुन के साथ निकली यह आकर्षक कावंड़ यात्रा 17 मार्च दिन रविवार को दोपहर करीब 12 बजे भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के रास्ते रजौन बाजार होकर बद्रीनारायण धाम कुटिया परिसर पहुंची, जहां इन सभी श्रद्धालुओं का शिव शिष्य सीताराम सिंह, पंडित मनोरंजन चौधरी सहित अन्य स्थानीय धर्म प्रेमियों ने सेवा सत्कार किया। इस कावंड़ यात्रा पर चल रहे संजीव चौधरी एवं संजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 ईस्वी से प्रतिवर्ष कावंड़ यात्रा पर बाबा बासुकीनाथ धाम जा रहे हैं। इस वर्ष के कांवड़ यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र 221 फीट लंबा सुसज्जित व आकर्षक कावंड़ के साथ-साथ 72 घंटे का अनुष्ठान अखंड हरिनाम संकीर्तन है, जो इस कावंड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का हौसला बढ़ाते चल रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि 72 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन विगत 16 मार्च दिन शनिवार को दिन के 11:15 बजे से प्रारंभ हुआ है, 19 मार्च को बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इस कावंड़ यात्रा के क्रम में करीब तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर कुछ देर के लिए विश्राम करना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments